Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम में नेता सदन प्रवेश वाही ने बुधवार को जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि मच्छरों के प्रजनन की सूचना मिलती है तो छिड़काव की अविलंब व्यवस्था की जाए।
प्रवेश वाही ने कहा कि इसके लिए सभी पार्षद अपने इलाकों में मच्छरों के प्रजनन पर नजर भी रखें। पार्षद सुबह लोगों के साथ समय साझा करें ताकि क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी मिल सके। उन्होने सभी पार्षदों से नियमित जन समस्याओं की सुनवाई करने का आह्वान भी किया। यह बात उन्होने मच्छर जनित बीमारियों के बचाव को लेकर आयोजित बैठक में कही ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठहरे पानी में टेमिफॉस नामक दवा अवश्य डालें, जिससे मच्छरों का प्रजनन न हो सके। उन्होंने आरडब्लूए सदस्य और एनजीओ से भी अपील किया है कि वे जमे हुए पानी में व्यक्तिगत रूप से भी मिट्टी का तेल, पेट्रोल अथवा कीटनाशक डाल सकते हैं।
नेता सदन ने कहा कि दिल्ली में मानसून चरम पर है ऐसे में सभी को मिलकर प्रयास करना होगा कि जल जमाव ना हो। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही आने वाले समय में जल जनित बीमारियों की रोकथाम हो पाएगी।
वाही ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर और आसपास पानी जमा न होने दें, नियमित सफाई रखें और निगम की मुहिम में अपना सहयोग दें। साथ ही बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाएं। उन्होने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम जनता को अधिक से अधिक नागरिक सुविधाएं प्रदान के लिए प्रयासरत है।
--------------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी