इंदौरः लता मंगेशकर अलंकरण समारोह की तैयारियों को लेकर आज होगी बैठक
इंदौर, 3 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह एवं गीत संध्या के आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां जारी है। इसी विषय को लेकर आज (बुधवार को) इंदौर विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में बैठक आयो
राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह


इंदौर, 3 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह एवं गीत संध्या के आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां जारी है। इसी विषय को लेकर आज (बुधवार को) इंदौर विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में बैठक आयोजित होगी।

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संभागायुक्त दीपक सिंह करेंगे। बैठक में आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर