सुकमा : स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर कलेक्टर ने कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
सुकमा, 3 सितंबर (हि.स.)।सुकमा जिला के कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव स्वास्थ्य केंद्र का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, लैब रूम, ऑपरेशन थिएटर और जनरल वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान उन
सुकमा : स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर कलेक्टर ने कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण


सुकमा, 3 सितंबर (हि.स.)।सुकमा जिला के कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव स्वास्थ्य केंद्र का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, लैब रूम, ऑपरेशन थिएटर और जनरल वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से पोषण पुनर्वास केंद्र व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।

बुधवार को कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि वार्डों में स्वच्छता और सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता में हो। स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो। मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। सभी स्वास्थ्यकर्मी मुख्यालय में रहकर नियमित फील्ड विजिट करें।

प्रशासन का यह प्रयास ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और मरीजों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। निरीक्षण के समय सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह, बीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर