Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की भागलपुर इकाई ने बुधवार को सांसद अजय मंडल को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। संघ ने सरकार से मांग किया है कि वर्षों से संविदा पर कार्य कर रहे कार्यपालक सहायकों को अब स्थायी किया जाए और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए।
संघ के जिलाध्यक्ष राहुल चौहान ने बताया कि कार्यपालक सहायक लगातार बिहार सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें न तो स्थायी सेवा का लाभ मिला है और न ही वेतनमान और अन्य सुविधाएं।
मुख्य मांगों में सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण, मानदेय में सुधार, शैक्षणिक योग्यता में उन्नयन, ईपीएफ का लाभ, आकस्मिक निधन पर मुआवजा, स्वास्थ्य बीमा, मृतक सहायकों के आश्रितों को नौकरी और गृह जिला में स्थानांतरण जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
संघ का कहना है कि राज्य के अन्य विभागों के संविदा कर्मियों को पहले ही नियमितीकरण और वेतनमान का लाभ मिल चुका है लेकिन कार्यपालक सहायकों को वंचित रखना अन्याय है। संघ ने अपील की है कि सांसद अजय मंडल इन मांगों को सरकार तक पहुंचाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर