Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 03 सितंबर (हि.स.)। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. नवीन कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) द्वारा वित्त पोषित एक परियोजना के अंतर्गत सतत सब्जी खेती और उद्यमिता के अवसरों के लिए हाइड्रोपोनिक्स विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सब्जी विज्ञान और पुष्प विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों के बीच नवीनतम और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर बोलते हुए, प्रो. कुमार ने साल भर सब्जी उत्पादन सुनिश्चित करने, संसाधनों के संरक्षण और युवाओं एवं प्रगतिशील किसानों के लिए उद्यमिता के अवसर पैदा करने में हाइड्रोपोनिक्स के महत्व पर प्रकाश डाला।
यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष प्रो. देश राज चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। परियोजना के प्रमुख अन्वेषक, प्रो. परवीन शर्मा ने अपनी टीम के साथ 20 किसानों को हाइड्रोपोनिक सब्जी उत्पादन तकनीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
प्रतिभागियों ने डॉ. शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यरत पीएचडी स्कॉलर अंकित कुमार ने भी अपने चल रहे शोध से व्यावहारिक जानकारी साझा की। किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और टिकाऊ एवं लाभदायक सब्जी उत्पादन के लिए हाइड्रोपोनिक विधियों को अपनाने में गहरी रुचि व्यक्त की।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को उर्वरक, गुणवत्तापूर्ण बीज और मिट्टी रहित परिस्थितियों में उगाई जाने वाली विभिन्न फसलों के व्यावहारिक प्रदर्शन प्रदान किए गए। चेरी टमाटर, शिमला मिर्च और लेट्यूस जैसी फसलों का प्रदर्शन किया गया, जिससे आधुनिक सब्जी उत्पादन में हाइड्रोपोनिक तकनीकों की क्षमता पर प्रकाश डाला गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया