सड़क दुर्घटना में हिस्ट्रीशीटर की मौत
अमेठी, 03 सितंबर (हि.स.)। जिले के लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा के पास बुधवार काे हुए सड़क हादसे में एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरौली के थानाध्यक्ष
हिस्ट्रीशीटर अपराधी की फाइल फोटो।


अमेठी, 03 सितंबर (हि.स.)। जिले के लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा के पास बुधवार काे हुए सड़क हादसे में एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमरौली के थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत दादरा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अमर सिंह उर्फ दीपक सिंह (26) बाइक से लखनऊ की ओर जा रहा था। कठौरा के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तत्काल गंभीर रूप से घायल दीपक सिंह को प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से जगदीशपुर स्थित ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भिजवाया, जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई।

थानाध्यक्ष के मुताबिक दीपक सिंह आदतन अपराधी था, जाे यह पहले जिला बदर भी रह चुका है। एक सितंबर की रात में मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे पहलवान गांव निवासी राज बख्श द्विवेदी के घर पर पहुंच कर गाली गलौज की थी। कथित रूप से उसके ऊपर हाथ गोला फेंका और फायर भी किया गया था। इस घटना के बाद शिकायती पत्र मिलने के उपरांत मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस एक बार फिर दीपक सिंह की तलाश कर रही थी। सड़क हादसे में उसकी माैत हाे गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी