उप्र के पश्चिम में भारी तो मध्य में मध्यम बारिश की सम्भावना
— बारिश के साथ मेघगर्जन व आकाशीय बिजली की भी आशंका लखनऊ, 03 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है जिससे बारिश की गतिविधियों पर असर पड़ा है। हालांकि अभी आगामी चौबीस घंटे के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
मौसम की प्रतीकात्मक फोटो


— बारिश के साथ मेघगर्जन व आकाशीय बिजली की भी आशंका

लखनऊ, 03 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है जिससे बारिश की गतिविधियों पर असर पड़ा है। हालांकि अभी आगामी चौबीस घंटे के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है तो वहीं मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ मेघगर्जन व आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि अगर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश की बात करें तो बुधवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आना शुरु हो गई है। हालांकि पश्चिमी क्षेत्र में अभी भी मानसून सक्रिय है और भारी बारिश की संभावना है। वहीं मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी चौबीस घंटे आसमान साफ होते नजर आ रहे हैं। वातावरण में बनी नमी व बादलों की टकराहट से मध्य व पश्चिमी के क्षेत्रों में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है।

--इन जिलों में भारी बारिश

बताया कि गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, शामली में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली एवं अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ भारी वर्षा की सम्भावना है। वहीं अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली एवं अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ मध्यम से तीव्र वर्षा की सम्भावना है।

--यहां पर हल्की से मध्यम बारिश

प्रयागराज, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, मथुरा, कासगंज, कानपुर देहात, औरैया, बाराबंकी, हरदोई,सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर में मेघगर्जन एवं हल्की से मध्यम वर्षा व आकाशीय बिजली के साथ अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) की सम्भावना है।

बता दें कि अब तक 01 जून से 1 सितम्बर तक प्रदेश में 600.1 मिमी वर्षा हुई है, जबकि सामान्य औसत 600.2 मिमी है। हालांकि पश्चिमी यूपी में 656.2 मिमी यानि 14 फीसद ज्यादा और पूर्वी यूपी में 562.4 मिमी यानि 12 फीसद कम बारिश हुई, जो सामान्य श्रेणी में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह