Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत जिला कांग्रेस भवन में आयोजित
बैठक में शहरी व ग्रामीण स्तर पर ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित विभिन्न पदों
पर नियुक्तियों को लेकर बुधवार को चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता शहरी अध्यक्ष कमल दीवान
और ग्रामीण अध्यक्ष संजीव दहिया ने की। बैठक में विधायक इंदुराज नरवाल,
पूर्व विधायक जगबीर सिंह मलिक, सुरेंद्र पंवार, जयवीर वाल्मीकि व पदम सिंह दहिया समेत
अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि कार्यकारिणी की नियुक्ति
पूरी पारदर्शिता से होगी। जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं
को जिम्मेदारी दी जाएगी। सुरेंद्र पंवार ने बताया कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है और
प्रत्येक ईमानदार कार्यकर्ता को कार्यकारिणी में अवसर मिलेगा। जयवीर वाल्मीकि व पदम
सिंह दहिया ने भी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को महत्व देने का आग्रह किया।
कमल दीवान और संजीव दहिया ने घोषणा
की कि अगले सप्ताह फिर बैठक बुलाकर शहरी व ग्रामीण स्तर पर विभिन्न पदों के लिए नाम
शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि सूझबूझ के साथ पदाधिकारियों की नियुक्ति
की जाए, ताकि आगामी चुनाव में भाजपा को कड़ी चुनौती दी जा सके। इस मौके पर सुरेंद्र
शर्मा, अशोक छाबड़ा, प्रदीप गौतम, सतपाल चौहान, जयवीर अंतिल, सुरेंद्र दहिया, जय भगवान
दीपालपुर, राजेश पुरखास, रवि इंदोरा, एडवोकेट भगत सिंह, जोगिंदर दहिया, अनंत दहिया
सहित अन्य मौजूद रहे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना