गुरुग्राम: दूसरे का प्लॉट अपना बताकर बेचा, एक करोड़ की ठगी
-ऐसा प्लॉट ढूंढा, जिसका मालिक यहां नहीं रहता, फिर उसे बेचना निकाला -पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के आरोपी को किया गिरफ्तार गुरुग्राम, 3 सितंबर (हि.स.)। दूसरे का प्लॉट अपना बताकर धोखाधड़ी से बेचकर एक करोड़ सात लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने इस अपराध
पुलिस गिरफ्त में फर्जीवाड़े से प्लॉट बेचनेे का आरोपी।


-ऐसा प्लॉट ढूंढा, जिसका मालिक यहां नहीं रहता, फिर उसे बेचना निकाला

-पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के आरोपी को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम, 3 सितंबर (हि.स.)। दूसरे का प्लॉट अपना बताकर धोखाधड़ी से बेचकर एक करोड़ सात लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने इस अपराध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार सात अगस्त 2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम के कार्यालय के माध्यम से एक शिकायत पुलिस थाना सेक्टर-9ए गुरुग्राम की पुलिस टीम को मिली। शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि वह अपने चाचा के लडक़े नितिश कुमार के साथ सांई प्रोपर्टी देवीलाल कॉलोनी गुरुग्राम के कार्यालय में कृष्ण, सोनू नामक प्रोपर्टी डीलर से प्लॉट लेने के सम्बन्ध में मिले थे। उन्होंने बसई इण्डस्ट्रीयल एरिया में 200 वर्ग गज का एक प्लॉट दिखाया तो उस प्लॉट को खरीदने के लिए हां कर दी। प्लॉट बेेचनेे वालों ने प्लॉट के लिए तयशुदा राशि के हिसाब से कुल एक करोड़ सात लाख रुपये अलग-अलग भाग में ट्रान्सफर करवा लिए। जिनमें से 80 लाख रुपए भारत-भूषण (मकान मालिक) के बैंक खाते में तथा 27 लाख रुपए कृष्ण व सोनू को नगद दिए गए।

पीडि़त ने प्लॉट बेचनेे वालों से प्लॉट का कब्जा लेने के लिए कहा तो वे टाल-मटोल करने लगे। जब आसपास के लोगों से पता किया तो पता चला कि उसने जिस प्लॉट को खरीदा है, वह शमशेर सिंह नामक व्यक्ति के नाम है। आरोपियों ने उसको बताया था कि इस प्लॉट का मालिक भारत-भूषण नामक व्यक्ति है। आरोप है कि प्लॉट बेचने वालों ने उसके साथ प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी की है। पीडि़त की शिकायत पर सेक्टर-9ए पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया। आर्थिक अपराध शाखा-2 गुरुग्राम के इंचार्ज निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में सहायक-उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश शुरू की। जालसाजी करके प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी करने में शामिल आरोपी भारत भूषण (उम्र-31 वर्ष) को पुलिस ने बसई से काबू किया है।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वे सभी किराए पर मकान दिलाने का काम करते हैं। शिकायतकर्ता से जिस प्लॉट के नाम पर उससे रुपए लिए गए थे, वह प्लॉट उसकी जमीन में से काटा गया था। उस जमीन में से रास्ते की जमीन सहित कुछ जमीन की रजिस्ट्री उसके (भारतभूषण) नाम थी। जिसका फायदा उठाकर उसने अपने प्रोपर्टी डीलर साथियों कृष्ण, सोनू व अन्य के साथ मिलकर योजना बनाई। एक ऐसा प्लॉट ढून्ढा जिसका मालिक यहां नहीं रहता था। योजना अनुसार उन्होनें आरोपी भारत भूषण को शमशेर सिंह नामक व्यक्ति को प्लॉट का मालिक बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर