Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 3 सितंबर (हि.स.)। सात लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर मैनपाल बादली को कंबोडिया से डिपोर्ट कर हरियाणा पुलिस बुधवार को भारत लाई। 20 अगस्त को कंबोडिया पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था, जिसके बाद हरियाणा एसटीएफ ने इंटरपोल और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर उसे वापस लाने में सफलता हासिल की।
पुलिस सूत्राें के अनुसार, मैनपाल बादली ने वर्ष 2000 में अपने चाचा की हत्या कर दी थी। चाचा की हत्या के बाद वह कंबोडिया में जाकर छिप गया था। बता दें कि शुरू में वह ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीखता था। चाचा की हत्या के बाद वह खतरनाक गैंगस्टर बन गया। धीरे-धीरे बादली की गिनती खतरनाक गैंगस्टरों में होने लगी। हत्या, फिरौती और अन्य अपराधों के कई मामले बादली पर दर्ज हो गए। 28 अगस्त 2018 को मैनपाल पैरोल पर जेल से बाहर आया और उसके बाद विदेश भाग गया।
मैनपाल बादली गैंग ड्रग्स तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल है। कंबोडिया में बादली की लोकेशन ट्रैक करने के लिए हरियाणा एसटीएफ ने इंटरपोल और केंद्रीय एजेंसियों की सहायता से मिलकर काम किया। गुप्त ऑपरेशन चलाकर आखिरकार पुलिस गैंगस्टर बादली को भारत लेकर आ गई।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह लंबे समय से विदेश में अपना गैंग चला रहा था। हरियाणा पुलिस के लिए बादली मोस्टवांटेड बदमाश है। पुलिस की बादली के पूरी गैंग पर नजर बनी हुई है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर