Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-गुरुग्राम के नाइट क्लब में एक बार फिर से हुआ विवाद
गुरुग्राम, 3 सितंबर (हि.स.)। मिलेनियम सिटी में नाइट क्लब को लेकर अक्सर विवाद होते हैं। इस बार यहां सेक्टर-60 के नाइट क्लब डॉन जॉन ब्यॉब में मंगलवार की देर रात करीब एक बजे युवकों व बाउंसर्स के बीच विवाद हो गया। विवाद काफी बढ़ गया। सेक्टर-65 पुलिस थाना प्रभारी अजयवीर नेे बुधवार को बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-60 स्थित डॉन जॉन ब्यॉब नाइट क्लब में एंट्री को लेकर बाउंसर्स व कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। जब क्लब के बाउंसरों ने उन्हें रोका तो युवकों ने पत्थर और ईंट बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान कई अन्य लोग भी चोटिल हो गये। विवाद के बीच युवक मौका पाकर फरार हो गये। इस घटना की सूचना सेक्टर-65 पुलिस थाना को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में चार आरोपियों कर्मवीर, बलविंदर, हरिओम, और मोनू को नामजद किया गया है। सभी आरोपी कादरपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी। नशे की हालत में वे क्लब में प्रवेश करना चाह रहे थे, जिन्हें बाउंसर्स ने रोकने का प्रयास किया। इस मामले में सेक्टर-65 पुलिस थाना प्रभारी अजयवीर नेे बताया कि क्लब में एंट्री को लेकर यह झगड़ा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हो पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर