Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 3 सितंबर (हि.स.)। अहरौरा पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को दबोच लिया। पुलिस ने उसे सेमरा नहर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अहरौरा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त चन्दन कुमार सिंह (32) पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी सिरसी, थाना चुनार, सेमरा नहर चौराहे के पास मौजूद है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि चन्दन के खिलाफ स्थानीय थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसे विधिक कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा