Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। यूपी में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश का असर गंगा में देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में जलस्तर 20 सेंटीमीटर बढ़ गया है। जो चेतावनी बिंदु से महज 13 सेंटीमीटर दूर है।
उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। दस दिन पहले पहले तक कटरी इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेकिन एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट ली और बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं।
गंगा बैराज गेज मीटर मापने वाले कर्मचारी उत्तम पाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते तीन दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। मंगलवार को जलस्तर 112.67 था वहीं बुधवार को बढ़कर 112.87 हो गया है। जिस वजह से अब जलस्तर चेतावनी मीटर (113 मी) से महज 13 सेंटीमीटर दूर है।
आगे उन्होंने बताया कि अपस्ट्रीम 114.54 मीटर डाउन स्ट्रीम 114.10 मीटर, डिचार्ज 3,97,425 नरौरा से 1,72,128 क्यूसेक और हरिद्वार से 1,84,411 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं शुक्लागंज में चेतावनी बिंदु (113 मीटर) घटकर 112.87 मीटर तक पहुंच गया है।
हालांकि अभी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा में बहाव काफी तेज है। ऐसे में लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप