Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,03 सितंबर(हि.स.)।बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को बड़ा झटका लगा है। पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक जदयू नेत्री मीना द्विवेदी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने इस्तीफे का कारण पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा और समर्थकों की अनदेखी बताया है।
मीना द्विवेदी का परिवार समता पार्टी के दौर से ही नीतीश कुमार का करीबी रहा है। मीना द्विवेदी के देवर बाहुबली देवेंद्र नाथ दूबे 1995 में और उनके पति भूपेंद्र नाथ दूबे 1998 में गोविंदगंज से विधायक रहे थे। वर्ष 2005 से 2015 तक मीना द्विवेदी खुद गोविंदगंज से जेडीयू की विधायक रह चुकी है। लिहाजा गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में इनका और इनके परिवार का दबदबा रहा है।ऐसे में कयास लगाया जा रहा है,कि मीना द्विवेदी के इस्तीफे से गोविंदगंज क्षेत्र में एनडीए को नुकसान हो सकता है।
मीना द्धिवेदी के नजदीकी लोगो के अनुसार गोविंदगंज की सीट एनडीए के गठबंधन समन्वय के तहत भाजपा को दिये जाने के बाद से ही वह पार्टी से नाराज चल रही थीं। इसके साथ ही वे अपना व अपने समर्थकों को भी लगातार नजरअंदाज किये जाने से भी पार्टी से नाराज चल रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार