Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 03 सितम्बर (हि.स.)।
फारबिसगंज सुल्तान पोखर स्थित वार्ड नंबर 2 बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में बजरंग दल की ओर से मंगलवार रात हनुमान चालीसा और आरती का कार्यक्रम की गई।जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि मंदिर क्षेत्र के सभी सनातनी समाज को एकत्रित करके हनुमान चालीसा और आरती का आयोजन की शुरुआत कर दी गई है l उन्होंने कहा हनुमान चालीसा का पाठ करने से सुख समृद्धि के साथ-साथ हिंदुत्व एकता में बल और मजबूती जागृति एकजुटता में मदद मिलेगी और दुश्मन पर भी विजय प्राप्त होगी नकारात्मक शक्तियों से रक्षा मिलेगी।
उन्होंने कहा हनुमान चालीसा से सकारात्मकता में वृद्धि होती है।मन को को शांति मिलती है।शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है। नकारात्मक शक्तियों से रक्षा मिलती है। श्री सोनी ने कहा प्रवास के दौरान जिले के प्रत्येक धार्मिक स्थल और मठ मंदिर में हमारा दौरा होगा l प्रत्येक मंगलवार को अपने-अपने क्षेत्र के बजरंग दल के कार्यकर्ता समाज के सहयोग से इस आयोजन को सुचारू रूप से चलाएंगे l
मौके पर उपस्थित बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी,अंकित गुप्ता, अमित भगत, संजय कुमार रजक,उमाशंकर चौधरी,कौशल सोनी, पवन भगत, अंकित कुमार,प्रिंस कुमार यादव, कृष्ण कुमार, उदय यादव, प्रदीप ठाकुर, सोनू सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे l
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर