Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा,3 सितंबर (हि.स)। बिहार में नवादा जिले के पकरवरणवां थाने के दतरौल गांव में बुधवार को पांच लोगों की तालाब में डूब कर मौत हो गई है।
घटना पकरीबरमा थाना क्षेत्र के दतरॉल गांव की है । जब गांव की बहनें और महिलाएं अपने भाइयों की सुरक्षा व लंबी उम्र के लिए करमा पर्व मना रही थीं। उसी समय आहार (तालाब) में स्नान करने गई। गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई । ग्रामीण मृतकों की लाश निकलने का प्रयास कर रहे हैं ,तभी शव की पहचान की जाएगी।
जारी----
---------------
हिन्दुस्थान समाचार