उचाना विधायक ने खेतों का दौरा कर ली जलभराव पर रिपोर्ट
किसानों बोले : पहले कोई विधायक नही लेता था किसानों की सुध
खेतों में जलभराव के बारे में जानकारी लेने पहुंचे भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।


जींद, 3 सितंबर (हि.स.)। बुधवार को सुरबरा गांव के खेतों में जलभराव की जानकारी मिलने के बाद उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने खेतों में जलभराव को जानने के लिए दौरा किया। एसडीएम उचाना दलजीत सिंहए नहरी विभाग के एक्सईएन सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी साथ में मौजूद रहे। किसानों ने बताया कि आसपास के गांव का पानी भी सुरबरा में आता है। किसानों ने गांव में तालाब की चार दीवारी बनाने के साथ-साथ पुली बनाने की मांग, जब तक पानी की निकासी न हो तब तक लगातार बिजली सप्लाई शुरू रखने की मांग की ताकि मोटर से माइनर में पानी की निकासी हो सकें। विधायक ने कहा तब जो-जो मांगे रखी है, उनको पूरा करवाया जाएगा।

किसानों ने कहा कि अब से पहले उचाना में कई बार खेतों में जलभराव हुआ है लेकिन जो विधायक होते थे वो किसानों की सुध तक लेने नहीं आते थे। चंडीगढ़, दिल्ली बैठे-बैठे बयान जारी कर देते थे। विधायक के खेतों में जलभराव को लेकर दौरा करने से अधिकारी भी जल्दी समस्या का समाधान करते है। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने किसानों की सुध ली तो कई दिनों से निरंतर उनके प्रयासों से नहरी विभाग के अधिकारी पानी निकासी को लेकर लगे हुए है। पोर्टल अभी तक नहीं खुलने की किसानों द्वारा की शिकायत पर डीसी जींद से बातचीत विधायक किसानों के बीच में की। सर्विस रोड पर जलभराव को लेकर डीसी जींद से बातचीत विधायक ने करने के साथ-साथ एनएचएआई की टीम के साथ सर्विस रोड पर जाकर पानी निकासी के प्रबंधों को देखा।

विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि सुरबरा गांव का दौरा किया है जहां पर जलभराव की दिक्कत है। किसानों को विश्वास दिलाता हूंं कि किसी प्रकार से किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। किसानों के साथ सरकार खड़ी है। सरकार, प्रशासन सब किसानों के साथ खड़ी है। एनएचआईए को बताया गया कि जो पानी निकासी को लेकर पाइप बिछाई गई थी वो क्षतिग्रस्त हो गई थी उसे ठीक किया जाएगा। मोटर से पानी की निकासी की जाएगी। हाइवे से जितनी जल्दी पानी की निकासी हो ये कोशिश है। डीसी जींद से बातचीत हो चुकी है किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। प्राकृति आपदा में सरकार किसानों के साथ खड़ी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा