Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। यमुना नदी में उफान से फरीदाबाद के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली से सटे बसंतपुर की आबादी में लगातार पानी बढ़ता जा रहा है। यहां अवैध रूप से कॉलोनी बसाई गई है, जिसकी वजह से 300 से अधिक मकानों में पानी भर गया है। बुधवार सुबह यमुना का जल स्तर बढ़ने के साथ लोग अपने घरों से बाहर गए। बसंतपुर में ही लोगों को रेस्क्यू करने का भी इंतजाम किया गया है। एसडीआरएफ की टीम तैयारी में जुट गई है। लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। गौरतलब है कि बाढ़ के मद्देनजर 27 गांवों को संवेदनशील घोषित किया गया है। लोगों को दूल्हेपुर गांव के राहत शिविर में पहुंचाया गया है। ग्रामीण भेड़-बकरियों को लेकर राहत शिविर में पहुंच रहे हैं। यमुना नदी किनारे सटे हुए साहुपुरा खादर में स्वास्थ्य विभाग टीम ने दौरा किया। मौके पर सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा, डिप्टी सीएमओ डॉ. राम भगत ने लोगों से बात की और जरूरी दवा मुहैया कराने के बारे में कहा है। गंगा-यमुना नदियों में बाढ़ की स्थिति के कारण हरियाणा रोडवेज ने हरिद्वार जाने वाली बसों का संचालन अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। फरीदाबाद डिपो के यातायात प्रबंधक नवनीत बजाज ने बताया कि उच्च अधिकारियों के परामर्श पर हरिद्वार जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को तुरंत प्रभाव से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। जब हालात सामान्य हो जाएंगे, तब उच्च अधिकारियों से परामर्श करके बसों का दोबारा से संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर