पुलिस मुख्यालय में हाईवे हीरो ट्रस्ट के ड्राइवर हुए सम्मानित
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक डिविजन (जोन-2) की ओर से बुधवार काे हाईवे हीरो ट्रस्ट से जुड़े 20 ड्राइवरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष पुलिस आयुक्त अजय चौधरी (ट्रैफिक मैनेजमेंट डिविजन, जोन-2) ने ड्राइवरों को प्रशस्ति
पुलिस मुख्यालय में हाईवे हीरो ट्रस्ट के ड्राइवर हुए सम्मानित की फाेटाे


नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक डिविजन (जोन-2) की ओर से बुधवार काे हाईवे हीरो ट्रस्ट से जुड़े 20 ड्राइवरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष पुलिस आयुक्त अजय चौधरी (ट्रैफिक मैनेजमेंट डिविजन, जोन-2) ने ड्राइवरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की। सम्मानित होने वालों में कविता, तुलसी, रूप मोहन, सावर खान सहित अन्य ड्राइवर शामिल रहे।

पुलिस मुख्यालय में हुए इस समारोह में के. जगदेशन, विशेष सीपी (जोन-1), डी. कार्तिकेयन (आईएएस), मीनाक्षी शर्मा (जीएम, दिल्ली पर्यटन), रीमा और बलवंत सिंह भुल्लड़ (हाईवे हीरो ट्रस्ट), मोनिका भारद्वाज, अतिरिक्त सीपी (ट्रैफिक, जोन-1), दिनेश गुप्ता, अतिरिक्त सीपी (ट्रैफिक, जोन-2) और सत्यवीर कटारा, अतिरिक्त सीपी (ट्रैफिक मुख्यालय) उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में विशेष पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने कहा कि दिल्ली आने वाले पर्यटकों की शहर के प्रति पहली छाप अक्सर टैक्सी चालकों से ही बनती है। इसलिए सभी ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का पालन पूरी ईमानदारी और भावना से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक सेवाएं देना ही दिल्ली को पर्यटक मित्रवत शहर बनाने का मार्ग है। उन्होंने हाईवे हीरो ट्रस्ट के ड्राइवरों को बधाई देते हुए कहा कि यात्रियों ने कई मौकों पर उनके व्यवहार, सुरक्षा और सेवाओं की सराहना की है। साथ ही उन्होंने सभी को आगे भी अतिथि देवो भवः की भावना से काम करने की प्रेरणा दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी