Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 03 सितंबर (हि.स.)। धर्मतला में भारतीय सेना द्वारा तृणमूल का मंच खोलने की घटना पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस को देशद्रोही करार दिया। बुधवार सुबह प्रातः भ्रमण के लिए इको पार्क पहुंचे दिलीप घोष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद कहा था कि सेना भाजपा के लिए काम कर रही है। भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों ने इस टिप्पणी का विरोध किया था।
इस संबंध में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता ने एक अक्षम्य अपराध किया है और सेना का अपमान करने के लिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने उस विवाद को और बढ़ा दी। उनके अनुसार, भारतीय सेना देशवासियों के गौरव और सम्मान का प्रतीक है। दरअसल, ऐसी टिप्पणियों से न केवल सेना का, बल्कि देश का भी अपमान हो रहा है।
घोष ने कहा कि बंगाल की राजनीतिक पार्टियां और सरकार सेना से झगड़ रही थीं, अब पुलिस भी ऐसा कर रही है। इससे किसे फायदा होगा? पश्चिम बंगाल भारत से अलग होगा या नहीं? ऐसा करके तृणमूल और यहां की सरकार देशद्रोही बन रही है।
ममता के आरोपों के बाद दिलीप घोष ने यह भी कहा कि अगर बंगाल में कानून-व्यवस्था की यही हालत रही, तो राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा और सेना भी तैनात कर दी जाएगी। -----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा