Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फारबिसगंज/अररिया , 3 सितंबर (हि.स.)। अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड में जीविका से जुड़ी महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल 'दीदी अधिकार केंद्र' की शुरुआत की गई है। इस केंद्र का उद्घाटन फारबिसगंज की मुख्य पार्षद वीणा देवी, प्रेरणा सीएलएफ की लीडर्स, प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष रंजन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि रंजन, प्रबंधक सामुदायिक वित्त वीरेंद्र कुमार दास और प्रबंधक सामाजिक विकास चंदा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।
इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य जीविका दीदियों को घरेलू हिंसा, छेड़खानी और अन्य लैंगिक उत्पीड़न के मामलों में सहायता, परामर्श और कानूनी समाधान प्रदान करना है। इस पहल से अब महिलाओं को कानूनी सहायता के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि सभी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे मिल सकेगा।यह केंद्र ग्रामीण और शहरी महिलाओं को वित्तीय, कानूनी और सामाजिक सहायता प्रदान करेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और सामाजिक अन्याय का मुकाबला करने में सक्षम हों।
जीविका, अररिया, दीदियों के आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसी तर्ज पर, जल्द ही जिले के अन्य प्रखंडों में भी 'दीदी अधिकार केंद्र' शुरू किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक जीविका दीदियों को इसका लाभ मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar