Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत
के उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार सायं यमुना से लगे संवेदनशील गांवों का दौरा कर राहत और बचाव तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन
से जुड़े निर्देश देते हुए कहा कि बढ़े जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है
और सभी संसाधन सक्रिय कर दिए गए हैं।
दौरे
के दौरान उपायुक्त असदपुर नांदनौर के पास स्थित पुरानी गढ़ी पहुंचे और ग्रामीणों से
मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की और
लोगों से अपील की कि समय रहते प्रशासन द्वारा बनाए गए सेफ होम्स में शिफ्ट हो जाएं।
इन सेफ होम्स में रहने की जगह, भोजन, दवाइयाँ और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई
गई है।
उन्होंने
गौरीपुर बॉर्डर का निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए
कि राहत और बचाव कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए तथा जरूरतमंद परिवारों तक तुरंत
सहायता पहुँचाई जाए। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन
द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें।
उन्होंने
कहा कि यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। लोग
सतर्क और सावधान रहें, प्रशासन लगातार संपर्क में है और हरसंभव मदद करेगा। आपात स्थिति
में लोग हेल्पलाइन नंबर 0130-2221590 पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर एसडीएम सोनीपत
सुभाष चंद्र, तहसीलदार जीवेन्द्र कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पंकज गौड, बीडीपीओ अंकुर
सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना