सोनीपत: युवा राष्ट्र निर्माता, देश रक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी: कर्नल अनूप
जैन गर्ल्स कॉलेज गन्नौर में बुधवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में एनसीसी बटालियन सोनीपत के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनूप रावत ने छात्राओं को राष्ट्रप्रेम और अनुशासन का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं, विशेषकर बेटियों को आगे बढ़कर देशसेवा में योगदान करने का आह
सोनीपत: कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनूप रावत का छात्राओं जैन गर्ल्स कॉलेज गन्नौर में स्वागत


सोनीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। जैन गर्ल्स कॉलेज गन्नौर में बुधवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम

में एनसीसी बटालियन सोनीपत के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनूप रावत ने छात्राओं को राष्ट्रप्रेम

और अनुशासन का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं, विशेषकर बेटियों को आगे बढ़कर देशसेवा

में योगदान करने का आह्वान किया।

कर्नल अनूप रावत ने कहा कि आज का युवा ही कल का राष्ट्र निर्माता

है। देश की रक्षा केवल सेना का कार्य नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। विशेषकर

बेटियां, जो साहस और दृढ़ता का प्रतीक हैं, उन्हें आगे आकर राष्ट्रसेवा में भाग लेना

चाहिए। एनसीसी युवाओं को अनुशासन और आत्मविश्वास देती है और मेरा संदेश है कि हर युवा

देशप्रेम व कर्तव्य को जीवन का मूल मंत्र बनाए।

एनसीसी बटालियन 12 सोनीपत के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनूप रावत

का जैन गर्ल्स कॉलेज गन्नौर में विशेष स्वागत किया गया। कॉलेज सभागार में आयोजित यह

कार्यक्रम एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस, इको क्लब और रोट्रेक्ट क्लब की संयुक्त पहल रहा।

कॉलेज प्राचार्य डा. मनोज ने एनसीसी यूनिट शुरू करने का अनुरोध किया, जिस पर कर्नल

रावत ने जल्द यूनिट स्थापित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं को

न केवल अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाती है, बल्कि उन्हें सच्चा देशभक्त भी बनाती है।

कार्यक्रम में छात्राओं और स्टाफ ने देशभक्ति नारों से वातावरण को उत्साहमय बना दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना