Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतमबुद्ध नगर, 03 सितम्बर (हि.स.)। थाना बिसरख क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पास एक चलती ट्रक में ऊपर से गुजर रही तार छू गई। इस घटना के चलते ट्रक में करंट उतर गया तथा ट्रक में आग लग गई। ट्रक में मौजूद ड्राइवर और सहायक गम्भीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सहायक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार की शाम थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी स्कूल के पास से गुजर रहे एक ट्रक नीचे लटके बिजली की तार से छू गया, जिससे ट्रक के अंदर करंट फैल गया और आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बिजली सप्लाई बंद करवाकर आग को बुझाया तथा ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर यतीन पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी चंदौसी जनपद अलीगढ़ व सहायक मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी छिजारसी गांव सेक्टर 63 नोएडा को गंभीर हालत में ट्रक से निकाल कर उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया तथा ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया है। ट्रक को पुलिस ने रास्ते से हटाकर दूसरी जगह पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने बताया कि यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी