पुलिस के वाहन से मवेशी से लदा वाहन टकराया
तिनसुकिया (असम) , 03 सितंबर (हि.स.)। तिनसुकिया जिले के माकुम इलाके में मवेशी से लदा वाहन पुलिस के वाहन से जा टकराया। जिसकी वजह से मवेशी से लदा वाहन चला रहा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिकअप वाहन (एएस- 01एससी-4586) मे
पुलिस के वाहन से मवेशी से लदा वाहन टकराया


तिनसुकिया (असम) , 03 सितंबर (हि.स.)। तिनसुकिया जिले के माकुम इलाके में मवेशी से लदा वाहन पुलिस के वाहन से जा टकराया। जिसकी वजह से मवेशी से लदा वाहन चला रहा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिकअप वाहन (एएस- 01एससी-4586) में लंकासी पुलिस चौकी इलाके से अवैध तरीके से मवेशी की तस्करी की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही लंकासी पुलिस चौकी की एक टीम ने मवेशी ले जा रहे वाहन को माकुम के टेंगापानी रोड पर रोकना चाहा। इसी दौरान मवेशी से लदा वाहन चालक फरार होने की कड़ी में पुलिस के वाहन से जा टकराया। जिसकी वजह से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन इस हादसे में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। घायल चालक को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस वाहन में लदे सभी मवेशियों को अपनी कस्टडी में लिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी