Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपेश्वर, 03 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य गैरसैण में प्रसूता और नवजात शिशुओं की मौत पर बुधवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री की प्रतीका शव यात्रा निकलते हुए पुतला दहन किया।
कांग्रेस ने जिले के अस्पतालों में प्रसूताओं और नवजात शिशुओं की मौत पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से आक्रोशित होकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया गया है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों की नियती बन गई है कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न हो सके। उनका आरोप था कि सरकार बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने का ढिंढोरा तो पीट रही है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अस्पतालों में चिकित्सकों की लापरवाही से प्रसूता और उनके नवजात दम तोड़ रहे है और सरकार सिर्फ कागजी दावों से वाहवाही लूटने का प्रयास करने में लगी है।
उन्होंने कहा कि दोनों की मामतों की उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर कांग्रेस के पीसीसी सदस्य अरविन्द नेगी, जिला महिला अध्यक्ष उषा रावत,एन्एसयूआई के अध्यक्ष किशन रावत बर्त्वाल, संदीप झिक्वाण् ,कुंवार सिंह भंडारी, पार्षद सूर्य पुरोहित, रविंद्र बर्त्वाल, ओम प्रकाश नेगी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल