Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 3 सितंबर (हि.स.)। अर्बन एस्टेट सेक्टर 11 के सी ब्लॉक में नया शराब ठेका/हत्था परशुराम चौक के निकट खाली पड़ी हुडा विभाग की जमीन पर न खोलने को लेकर बुधवार को कालोनीवासी लामबंद हो गए। कालोनीवासियों ने कहा कि यहां शराब ठेका खुलने से आसपास क्षेत्र में माहौल खराब होगा। कालोनवासियों के लामबंद होने की सूचना मिलने पर डीआरओ राजकुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। बुधवार सुबह वार्ड नंबर 22 के पार्षद बलबीर श्योराण के नेतृत्व में कालोनीवासी भगवान परशुराम चौक पर एकत्रित हुए और धरने पर बैठक गए। उन्होंने कहा कि सेक्टर 11 के सी ब्लॉक में नया शराब ठेका-हत्था खोलने जा रहा है। वो यह शराब ठेका किसी भी सूरत में नही खुलने देंगे।
अर्बन एस्टेट सैक्टर चौक पर महिलाओं व बच्चों को स्कूल में आना-जाना रहता है। वहीं व्यायसिक महिलाएं भी आती-जाती हैं। उन्होंने बताया कि घरेलू कार्य के लिए भी लोग यहां आते हैं। पहले यह जगह स्कूल बनाने के लिए चयनित की गई थी, अब हत्था बनाने के लिए लीज पर दे दिया गया है। जोकि सही नही है। डीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया गया है। जो भी निर्देश होंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी। कालोनीवासियों को परेशानी नही आने दी जाएगी। वहीं ब्राह्मण सभा ने कालोनीवासियों का समर्थन किया और कहा कि यहां शराब का ठेका नही खोला जाना चाहिए। क्योंकि शराब का ठेका खुलने से यहां माहौल ठीक नही रहेगा। प्रशासन को चाहिए कि ठेका कहीं और खोले। अगर शराब ठेका यहां खोला गया तो वो ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा