दतियाः कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सोनागिर जैन मंदिर का भ्रमण
- व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर हुई विस्तृत चर्चा दतिया, 03 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत सोनागिर पहुंचकर सोनागिर जैन मंदिर का भ्रमण कर व्यवस्थाओ
दतियाः कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सोनागिर जैन मंदिर का भ्रमण


- व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर हुई विस्तृत चर्चा

दतिया, 03 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत सोनागिर पहुंचकर सोनागिर जैन मंदिर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सहित प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। सोनागिर ट्रस्ट समिति द्वारा अधिकारियों का स्वागत किया गया।

कलेक्टर वानखडे ने कहा कि श्रद्धास्थलों पर श्रृद्धालुओं के लिए बेहतर सुव्यवस्था एवं परिसर की स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर वानखडे ने कहा कि मंदिर परिसर की सफाई व्यवस्था एवं गाँव की सफाई की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी गंदगी फैलाने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने मवेशी समस्या निराश्रित पशुओं को गौशाला में रखने तथा उनके गोबर से बायोगैस प्लांट स्थापित करने पर सहमति बनी।

कलेक्टर वानखडे ने कहा कि मंदिर मुख्य द्वार से 100 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। वेंडरों के साथ समन्वय कर उनके लिए उचित स्थान चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा एवं सोलर प्लांट हेतु भूमि चिन्हांकन का कार्य शीघ्र कराया जाएगा। साथ ही तालाब का सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण का कार्य भी कराया जायेगा। कलेक्टर द्वारा बिजली व्यवस्था में बार-बार हो रहे पावर कट को विद्युत विभाग द्वारा तत्काल दुरूस्त कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पेयजल व्यवस्था में सुधार लाते हुए प्रतिदिन नलों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए एवं कचरा निस्तारण हेतु प्रशासन की ओर से कचरा वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे सफाई व्यवस्था और मजबूत होगी।

कलेक्टर वानखेडे ने “सोनागिर समन्वय समिति” के गठन के निर्देश दिए। इस समिति में प्रशासन एवं ट्रस्ट प्रतिनिधि शामिल होंगे और हर तीन माह में बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी आपको किसी प्रकार की समस्या आने पर सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। कलेक्टर एवं एसपी ने सोनागिर ट्रस्ट समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “प्रशासन और ट्रस्ट मिलकर सोनागिर को स्वच्छ, व्यवस्थित और पर्यटक अनुकूल बनाएंगे।”

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर