Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी 3 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय चुनाव आयोग को शपथ पत्र देकर शिकायत की थी कि विधानसभा चुनाव 2022 में तमाम वोटरों के नाम मतदाता सूची 2022 में काट दिए गए थे। जिसको लेकर जिलाधिकारी बाराबंकी ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि कुर्सी 266 विधानसभा के दोनों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राजेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव के एक्स पर शपथ पत्र शेयर करने के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग की जगह जिलाधिकारी सफाई दे रहे है कि दोनों लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज है। जबकि केंद्रीय चुनाव आयोग कह रहा था कि हमको शपथ पत्र ही नहीं मिला है। इससे यह साबित होता है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शपथ पत्र दिया था,जिसमें उस समय की मतदाता सूची में नाम कटे हुए थे।
जिलाधिकारी बाराबंकी से हम मांग करते है कि क्या वह विधानसभा चुनाव 2022 के समय की सूची में मतदाताओं के नाम दर्ज होने का हलफनामा देंगे। यदि वह उस समय का हलफनामा नहीं दे पाए तो क्या अपनी गलती स्वीकार करेंगे। जिस पर पूर्व एमएलसी राजेश यादव ने दावा किया कि कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के नसरीन और फुरकान का नाम 2022 के विधानसभा चुनाव के समय वोटर लिस्ट में डिलीट होने के साक्ष्य और चुनाव के चार माह के बाद में नया मतदाता पहचान पत्र जारी कर दिया गया। इसके बाद पूर्व एमएलसी राजेश यादव ने कहा कि डीएम ने इस मामले में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक्स पर जवाब दिया कि दोनों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में है। उन्होंने डीएम बाराबंकी से सवाल किया कि आप ने शिकायत करते वक्त हमसे हलफनामा मांगा। हमने दिया, क्या अब चुनाव आयोग या जिलाधिकारी ये हलफनामा देंगे कि विधानसभा चुनाव 2022 में उपरोक्त दोनों नाम दर्ज थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी