Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-परिजनो में कोहराम,गांव में छाया मातमी सन्नाटा
पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (हि.स.)।जिले के संग्रामपुर प्रखंड के घुसियार गांव में ब्रह्म स्थान के समीप 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान दक्षिणी मधुबनी पंचायत वार्ड 3 घुसियार गांव के अरुण साह के 15 वर्षीय पुत्र भोला साह के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि घुसियार ब्रह्म स्थान के समीप 11 हजार वोल्ट का तार काफी दिनो से नीचे की ओर झुका हुआ है,जहां खेलते खलते भोला वहां पहुच गया व तार के सम्पर्क में चला गया, जिससे उसके गर्दन सहित शरीर के अधिकांश हिस्सा जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन की चीख पुकार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। मृतक भोला तीन भाई बहन में दुसरे स्थान पर था। मृतक की माँ रंजू देवी का रो रो कर हाल बेहाल हैं । पूर्व जिप सदस्य आशुतोष उर्फ पप्पू पाण्डेय ने शोक व्यक्त करते हुए आपदा के तहत मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग की है।
थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौप दिया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार