मप्र के छिंदवाड़ा का वॉश ऑन व्हील्स नवाचार राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर रहा अपनी पहचान
- पटना में आयोजित कार्यक्रम में वॉश ऑन व्हील्स पर विशेष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत छिन्दवाडा, 03 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से शुरु हुआ नवाचार वॉश ऑन व्हील्स अब राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता प्रबंधन का प्रेरक मॉडल बन चुका है। ग्रामीण क्षे
पटना में आयोजित कार्यक्रम में वॉश ऑन व्हील्स पर विशेष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत


- पटना में आयोजित कार्यक्रम में वॉश ऑन व्हील्स पर विशेष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत

छिन्दवाडा, 03 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से शुरु हुआ नवाचार वॉश ऑन व्हील्स अब राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता प्रबंधन का प्रेरक मॉडल बन चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों की नियमित सफाई और रखरखाव के साथ-साथ स्वच्छता साथियों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली छिंदवाड़ा की यह पहल बुधवार को बिहार राज्य की राजधानी पटना स्थित एक होटल में आयोजित स्टेट डायलॉग ऑन वर्कफोर्स डेवलेपमेंट एंड लाइवलीहुड अपॉर्चुनिटीज ऑफ बिहार कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बनी।

बिहार श्रम विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से पटना में आयोजित कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ अग्रिम कुमार विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गये थे। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के मिनी सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के नवाचार वॉश ऑन व्हील्स पर विशेष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस संवाद में श्रम विभाग बिहार के स्किल डेवलपमेंट मिशन के सचिव एवं सीईओ दीपक आनंद, बिहार की श्रम आयुक्त राजेश भारती सहित यूनिसेफ की टीम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि वॉश ऑन व्हील्स पहल को पूर्व में भी विभिन्न राष्ट्रीय मंचों पर सराहना मिल चुकी है। हाल ही में केन्द्र स्तर पर सम्पन्न स्वच्छ भारत मिशन 3.0 की बैठक में भी इस नवाचार की विशेष चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने की, जिसमें मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने देशभर से आए सभी राज्यों के मंत्रियों के समक्ष छिंदवाड़ा जिले की वॉश ऑन व्हील्स पहल का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी छिंदवाड़ा जिले की इस अनूठी और प्रभावशाली पहल की प्रशंसा की थी। यह नवाचार आईएससी- फिक्की सेनिटेशन अवार्ड्स 2025 (ISC–FICCI Sanitation Awards 2025) के लिए भी नामांकित हो चुका है।

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के नेतृत्व में यह नवाचार निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है। अब यह पूरे मध्य प्रदेश में लागू होने जा रहा है और शीघ्र ही पूरे देश में भी लागू किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर