Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत उपायुक्त सुशील सारवान ने जिलावासियों से आह्वान किया
है कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए हर
रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि घरों और कार्यालयों में कहीं
भी पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि ठहरे पानी में मच्छर तेजी से पनपते हैं।
बुधवार को उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कूलर, टंकी, फ्रिज
की ट्रे और एसी से निकलने वाले पानी को सप्ताह में एक बार पूरी तरह साफ करें। जहां
पानी निकालना संभव न हो वहां 5-10 एमएल पेट्रोल या डीजल डालें ताकि मच्छर न पनप सकें।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर मच्छरों के लारवा की जांच कर रही हैं। जहां भी
लारवा पाया जाता है, वहां टेमिफोस दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। जिन घरों में लारवा
मिलता है उन्हें चेतावनी नोटिस भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से रात में मच्छरदानी
का उपयोग करने और दिन में पूरे बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी। बुखार आने पर तुरंत
स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने और चिकित्सक की सलाह पर ही इलाज करने का आग्रह किया।
सीएमओ डॉ. ज्योत्सना ने कहा कि तेज बुखार होने पर पेरासिटामोल
लें, अन्य दवाइयों का प्रयोग स्वयं न करें। अधिक तरल पदार्थ जैसे नारियल पानी, ओआरएस,
नींबू पानी और आसानी से पचने वाला भोजन लें। प्लेटलेट एक लाख से कम होने पर तुरंत स्वास्थ्य
केंद्र से संपर्क करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना