Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार काे राजधानी के विभिन्न हिस्सों से मुख्यमंत्री जनसेवा सदन पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हर समस्या के जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए तुरंत आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी साेशल मीडिया एक्स अकाउंट पर साझा की।
मुख्यमंत्री ने पोस्ट करते हुए कहा, “जनता से संवाद मुझे सदैव नई ऊर्जा देता है और सेवा के प्रति समर्पण को और गहरा करता है। जनसुनवाई सेवा का नया संस्कार है। यहां हर नागरिक की आवाज सुनी जाती है और हर सुझाव दिल्ली के विकास का पथप्रदर्शक बनता है।” उन्होंने कहा कि जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता और हर नागरिक को त्वरित समाधान देने ही दिल्ली सरकार का संकल्प है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव