मुख्यमंत्री ने टीम अरुणाचल को दी शुभकामनाएं
इटानगर, 03 सितंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एवरेस्टर टागिट सोरंग और उनके दल को लेह, लद्दाख स्थित माउंट कांग यात्से-II के ग्रीष्मकालीन अभियान में टीम अरुणाचल को सफलता पूर्वक चढ़ाई करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने
मुख्यमंत्री ने टीम अरुणाचल को दी शुभकामनाएं


इटानगर, 03 सितंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एवरेस्टर टागिट सोरंग और उनके दल को लेह, लद्दाख स्थित माउंट कांग यात्से-II के ग्रीष्मकालीन अभियान में टीम अरुणाचल को सफलता पूर्वक चढ़ाई करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व और दृढ़ संकल्प ने कई लोगों को प्रेरित किया है और शिखर तक पहुंचना वास्तव में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। आपको और पूरी टीम को बधाई!

अरुणाचल प्रदेश के एवरेस्टर टागिट सोरंग ने 11 दिनों के कठिन अभियान के बाद बीते 31 अगस्त को लद्दाख में माउंट कांग यात्से-II (6,250 मीटर) पर सफलतापूर्वक विजय प्राप्त करने के लिए पांच सदस्यीय टीम का नेतृत्व किया।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी