Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सीएम फ्लाइंग ने संचालकों को थमाए नोटिस, हाेगी कार्रवाई
हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग टीम ने जिले के गांव गावड़ के पास स्थित
दो फैक्ट्रियों पर छापे मारे। गुप्त सूचना व स्थानीय ग्रामीणों, किसानों तथा ग्राम
पंचायत की शिकायतों पर की गई। इस कार्रवाई में टीम को दोनों फैक्ट्रियों में अनियमितताएं
मिलीं। जिस पर जांच के बाद टीम ने फैक्ट्री संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं
और उसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी का नेतृत्व बुधवार काे सीएम फ्लाइंग रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ
कृषि विभाग की गुणवत्ता नियंत्रक निरीक्षक डॉ. प्रियंका, विषय विशेषज्ञ महिपाल, स्टेट
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता राहुल, एएसआई सुरेंद्र व एचसी विजय भी मौजूद
रहे।
सीएम फ्लाइंग टीम को शिकायत व गुप्त सूचना मिली थी कि गांव गावड़ के पास चल
रही श्री बालाजी फॉस्फेट एंड ऑर्गेनिक इंडस्ट्री और श्री कृष्ण सुदामा दानेदार जिप्सम
फैक्ट्री में मिलावटी जिप्सम तैयार किए जाने की आशंका है। ग्रामीणों और किसानों का
आरोप था कि इन फैक्ट्रियों से होने वाला प्रदूषण उनके खेतों और फसलों पर बुरा असर डाल
रहा है। जिसकी आस पास के किसान परेशान हो गए हैं। उनकी पैदावार पर बुरा असर पड़ रहा
है।
सीएम फ्लाइंग टीम ने सबसे पहले श्री बालाजी फॉस्फेट एंड ऑर्गेनिक इंडस्ट्री
पर छापा मारा। फैक्ट्री संचालक संदीप गर्ग मौके पर मौजूद मिला। जांच के दौरान पाया
गया कि फैक्ट्री का प्रदूषण नियंत्रण लाइसेंस (सीटीओ) इस वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो
चुका है जबकि इसका नवीनीकरण देरी से 18 अगस्त को करवाने के लिए आवेदन किया गया। नियमों
के उल्लंघन पर स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता राहुल ने फैक्ट्री को एयर एक्ट
1981 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस के जवाब के बाद विभाग द्वारा उचित कानूनी
कार्रवाई करेगा।
इसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने दूसरी फैक्ट्री श्री कृष्ण सुदामा दानेदार जिप्सम
पर छापा माारा। यहां जांच के समय फैक्ट्री संचालक मौजूद नहीं मिला। टीम ने बार-बार
संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचा। इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों
ने फैक्ट्री संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे
की कार्रवाई की जाएगी।
फैक्ट्री संचालकों को दी निर्देश
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि सरकार ने फैक्ट्री संचालन को लेकर स्पष्ट
निर्देश बनाए हैं। फैक्ट्री मालिकों को चाहिए कि वे अपने सभी कागजात समय पर पूरे रखें
और प्रदूषण रोकने के पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सख्त हिदायत
है कि खाद या जिप्सम में मिलावट पाए जाने पर दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं
जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को शुद्ध खाद और जिप्सम उपलब्ध कराना सरकार की
प्राथमिकता है ताकि अच्छी पैदावार हो और प्रदेश का किसान समृद्ध बने। अगर कहीं पर भी
किसी फैक्ट्री संचालक द्वारा किसी भी तरीके से अनियमितता बरतने की शिकायत मिलेगी तो
कानूनी कार्रवाई की जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर