रायपुर : दो सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 6.78 करोड़  स्वीकृत
रायपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बुधवार काे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 6 करोड़ 78 लाख 16 हजार रुपये स्वीकृत किए है। सिंचाई योजना के कार्यों में विकासखण्ड बलौदाबाजार की कोटानाला व्यपव
रायपुर : दो सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 6.78 करोड़  स्वीकृत


रायपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बुधवार काे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 6 करोड़ 78 लाख 16 हजार रुपये स्वीकृत किए है।

सिंचाई योजना के कार्यों में विकासखण्ड बलौदाबाजार की कोटानाला व्यपवर्तन के नहर लाईनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए तीन करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपये और मल्लीन नाला पर घुलघुल स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 44 लाख 96 हजार रुपये स्वीकृत किए है। स्वीकृत इन कार्यों को पूर्ण कराने जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल