भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से की मुलाकात
नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि भाजपा को जानो प
जेपी नड्डा ने


नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)।

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि भाजपा को जानो पहल के तहत नई दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की।

पार्टी-दर-पार्टी संबंधों को मज़बूत करने और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत को संस्थागत बनाने पर हमारे बीच सार्थक बातचीत हुई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने भाजपा की विचारधारा, उसके संगठनात्मक मॉडल और भारत की विकास यात्रा को गति देने में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

जेपी नड्डा ने कहा कि हमने स्वास्थ्य सेवा में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी