इलाके में बाइसन का तांडव, घंटों के मशक्कत के बाद काबू
अलीपुरद्वार, 03 सितंबर (हि.स.)। जिले के शालकुमार हाट में बुधवार सुबह से उत्पात मचा रहे बाइसन को वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के काबू पा लिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाइसन मंगलवार देर रात को जलदापाड़ा वन क्षेत्र से इलाके में घुस आया। हालांकि, रात म
इलाके में बाइसन


अलीपुरद्वार, 03 सितंबर (हि.स.)। जिले के शालकुमार हाट में बुधवार सुबह से उत्पात मचा रहे बाइसन को वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के काबू पा लिया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाइसन मंगलवार देर रात को जलदापाड़ा वन क्षेत्र से इलाके में घुस आया। हालांकि, रात में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने बाइसन को गांव में घूमते देखा और वन कर्मियों को सूचित किया। बाइसन के हमले में कई लोग बाल-बाल बच गए। लोगों के चिल्लाने पर बाइसन गांव के निवासी बिपुल रॉय के घर में घुस गया। हालांकि, घर को कोई नुकसान नहीं हुआ। बाइसन के तांडव सुपारी बागान को नुकसान पहुंचा है।

वन कर्मियों ने दोपहर के आसपास ट्रैंक्विलाइज़र का इंजेक्शन लगाकर बाइसन को काबू में किया। वन विभाग ने बताया कि बाइसन को बाद में जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार