अखिल अरुणाचल प्रदेश युवा संगठन ने बाइक रैली का आयोजन किया
इटानगर, 03 सितंबर (हि.स.)। अखिल अरुणाचल प्रदेश युवा संगठन ने बाज़ार वेलफेयर सोसाइटी, नाहरलागुन के सहयोग से आज निरजुली से इटानगर के टेनिस कोर्ट तक एक बाइक रैली का आयोजन किया, जिसमें चल रहे एनएच-415 पैकेज-बी परियोजना में कथित धीमी प्रगति और अनियमितताओ
अखिल अरुणाचल प्रदेश युवा संगठन ने बाइक रैली का आयोजन किया


इटानगर, 03 सितंबर (हि.स.)। अखिल अरुणाचल प्रदेश युवा संगठन ने बाज़ार वेलफेयर सोसाइटी, नाहरलागुन के सहयोग से आज निरजुली से इटानगर के टेनिस कोर्ट तक एक बाइक रैली का आयोजन किया, जिसमें चल रहे एनएच-415 पैकेज-बी परियोजना में कथित धीमी प्रगति और अनियमितताओं के संबंध में पुरज़ोर मांगें उठाई गईं। बाइक रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

संगठन का आरोप है कि इस परियोजना में फ्लाई ओवर के लिए बने 13 खंभे हटाने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि खंभे का निर्माण अनियमित तरीके से किया गया है। संगठन ने नाहरलगुन के उन व्यापारियों के लिए भी मुआवज़ा की मांग किया है जिन्हें परियोजना में देरी के कारण नुकसान हुआ है।

अन्य प्रमुख मांगों में 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के लिए त्रिपक्षीय अखंडता समझौते पर हस्ताक्षर, सुश्री वुडहिल शिवम (संयुक्त उद्यम) को काली सूची में डालना और एनएच-415 पैकेज-बी से जुड़े सभी अधिकारियों को निलंबित करना शामिल है।

परियोजना में जल निकासी की कमी के कारण बाढ़, पैदल यात्रियों और स्कूली बच्चों के लिए फुटपाथ का अभाव और परियोजना व्यय में वित्तीय पारदर्शिता की आवश्यकता शामिल है।

संगठन ने कहा कि रैली का उद्देश्य राज्य की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना में जवाबदेही सुनिश्चित करने और जनहित की रक्षा के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करना था।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी