Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी अवंती बाई सागर परियोजना के बरगी बांध अब अपने उच्चतम भराव स्टार से अधिक हो चुका है जिसके चलते उसके नो गेट खोले गए हैं। बांध का अधिकतम जलस्तर 422.76 मीटर है परंतु बुधवार सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 422.85 मीटर दर्ज किया गया। वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3205.50 एमसीएम है, जो 100.80% पर पहुंच चुकी है।
फिलहाल बांध में पानी की आवक 1001 क्यूसेक है। जलस्तर नियंत्रित करने के लिए गेटों से जल निकासी 200 क्यूसेक से बढ़ाकर 1097 क्यूसेक की जा रही है। इसके लिए 9 गेट औसतन 0.78 मीटर ऊँचाई तक खोले गए हैं। जल निकासी बढ़ने से माँ नर्मदा के घाटों और तटीय क्षेत्रों पर 5 से 6 फीट तक पानी का स्तर बढ़ने की संभावना है। सहायक यंत्री बाढ़ नियंत्रण बरगी बांध ने आम जनता से अपील की है कि नर्मदा नदी के घाटों व किनारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक