Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के आईजी ने की भारत-बांग्लादेश सीमा पर संक्रियात्मक तैयारियों की समीक्षा
गुवाहाटी, 03 सितंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), गुवाहाटी फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) सुखदेव राज ने भारत-बांग्लादेश अंतराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चाैकियों का तीन दिवसीय व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य का आकलन किया एवं वाहिनियों की संक्रियात्मक तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा अभियान के दौरान बीएसएफ ने 5.20 करोड़ रूपये के 43 सोने के बिस्किट बरामद किए।
बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के पीआरओ ने बुधवार काे जारी एक बयान में बताया है कि महानिरीक्षक के भ्रमण के दौरान, संबंधित वाहिनियों के समादेष्टा ने भारत-बांग्लादेश अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर संक्रियात्मक तैयारियों, सीमा पार अपराधों को नियंत्रित करने एवं सीमा पर विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों की विस्तृत जानकारी दी। मंगलवार को समाप्त हुए भ्रमण के दौरान महानिरीक्षक ने असम एवं पश्चिम बंगाल से लगने वाली भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों का अवलोकन किया।
महानिरीक्षक के दौरे के दौरान 138वीं वाहिनी के सतर्क सीमा प्रहरियों के द्वारा अत्यधिक सतर्कता और समर्पण के साथ योजनाबद्ध तरीके से एक विशेष अभियान चलाया गया। बीएसएफ ने बताया है कि इस अभियान के दौरान 43 सोने के बिस्किट बरामद किए गए, जिनका कुल वजन लगभग 5.017 किलोग्राम था और अनुमानित बाजार मूल्य 5.20 करोड़ रूपये है।
जवानों की निष्ठा और प्रतिबद्धता को पहचानते हुए सुखदेव राज ने सीमा पर तैनात अधिकारियों और सीमा प्रहरियों से मुलाकात की और राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा में उनके अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीमा प्रहरियों की सतर्कता एवं पेशेवर दृष्टिकोण की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां सीमा पार तस्करी के विरूद्ध सीमा सुरक्षा बल के अडिग संकल्प और राष्ट्रीय सीमाओं की अखंडता सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। --------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय