Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चिरांग (असम), 03 सितंबर (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के चुनाव में इस बार बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंस (बीपीएफ) के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली सरकार का गठन होने जा रहा है। यह दावा बुधवार काे कोकराझार लोकसभा के पूर्व सांसद और जीएसपी दल के नेता नव कुमार शरणिया ने किया।
बीपीएफ एवं जीएसपी के बीच कोई चुनावी गठबंधन नहीं होने के बावजूद भी दोनों के बीच अंदरखाने कुछ समझौता हुआ है। दोनों पार्टियों के नेता गठबंधन की बातों से इंकार कर रहे हैं, बावजूद इसके वे एक-दूसरे का समर्थन भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बोड़ोलैंड टेरिटोरियल आटोनोमस डिस्ट्रिक्ट (बीटीएडी) में शांति की स्थापना का रास्ता स्पष्ट हो रहा है। शरणीया ने कहा कि इस बार बीटीसी चुनाव में जीएसपी दल की ओर से कुल 12 क्षेत्रों में प्रत्याशी खड़े किए गए हैं और कम से कम 5 से 6 सीटों पर जीएसपी दल के प्रत्याशी विजयी होंगे।
बीटीसी का चुनाव आगामी 22 सितंबर को होने जा रहा है। परिषद चुनाव को लेकर बीटीसी के सभी पांचों जिलों में जोरदार चुनाव प्रचार अभियान विभिन्न पार्टियों के ओर से चलाए जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा, बीपीएफ, यूपीपीएल के बीच मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि, कांग्रेस, गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), अल्टरनेटिव पार्टी आफ बोड़ोलैंड (एपीबी) समेत अन्य पार्टियां भी अपनी किस्मत चुनाव में आजमा रही है। -----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय