Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर पूर्वी लाेकसभा से सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को भाजपा विधायकों ने कांग्रेस के खिलाफ खजूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की मां के साथ देश की सभी माताओं को अपमान किया है।
मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कह कर हर मां का अपमान किया है। निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस के नकारात्मकसोच के नेता आज प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कह कर पूरे देश की माताओं का अपमान कर रहे है। इसके लिए देश की जनता और कानून माफ नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा माताओं का सम्मान करती है और उनसे आशीर्वाद लेती है, परन्तु कांग्रेस ना तो मां का सम्मान करती ना नारी का।
प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने कहा कि कांग्रेस अराजकता फैलाने का काम करती है और साथी दलों के साथ मिलकर सस्ती राजनीति करने में माहिर है। उन्होंने कहा कि इस विरोध को मण्डल स्तर और बूथ स्तर तक लेकर जाएंगे और माताओं के सम्मान में अपशब्द कहने वाले कांग्रेस के नेताओं को जेल पहुंचायेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष डॉ यूके चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी, विधायक अजय महावर, पूर्व जिला अध्यक्ष महक सिंह, राज कुमार बल्लन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी