एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका
अयोध्या, 3 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने नाका ओवर ब्रिज के नीचे प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका और ओमप्रकाश राजभर मुर्दाबाद के नारे लगाए। एबीवीप
विरोध प्रदर्शन


अयोध्या, 3 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने नाका ओवर ब्रिज के नीचे प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका और ओमप्रकाश राजभर मुर्दाबाद के नारे लगाए।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संगठन के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा है। इसी बयान से आहत होकर परिषद से जुड़े विद्यार्थियों ने विरोध दर्ज कराया । आज के प्रदर्शन का नेतृत्व प्रांत संयोजक शिवम मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि एबीवीपी एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, और मंत्री द्वारा दिया गया बयान न केवल संगठन बल्कि लाखों छात्रों का अपमान है। संगठन इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगा।

संगठन कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मंत्री अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय