आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का जल्द पूरा करें आकलनः सीडीओ
गोपेश्वर, 03 सितम्बर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी चमोली डा. अभिषेक त्रिपाठी ने बुधवार को आपदा से हुई क्षति के आकलन को लेकर बैठक में सभी विभागों को परिसंपत्तियों की क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। सीडीओ त्रिपाठी ने वीसी के माध
गोपेश्वर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सीडीओ।


गोपेश्वर, 03 सितम्बर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी चमोली डा. अभिषेक त्रिपाठी ने बुधवार को आपदा से हुई क्षति के आकलन को लेकर बैठक में सभी विभागों को परिसंपत्तियों की क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

सीडीओ त्रिपाठी ने वीसी के माध्यम से प्राकृतिक आपदा में हुई विभागीय परिसंपत्तियों के क्षति की आकलन से संबंधित बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का विस्तृत आकलन फोटो समेत तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को समयबद्ध उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की टीम शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेगी। ऐसे में प्रत्येक विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग की नष्ट हुई परिसंपत्तियों का सटीक विवरण और क्षति का आकलन पहले से तैयार रखें, जिससे टीम के समक्ष स्पष्ट जानकारी रखी जा सके।

उन्होंने कहा कि समय पर और सही जानकारी उपलब्ध कराने से राहत एवं पुनर्वास की कार्रवाई में तेजी आयेगी। इससे प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाना आसान हो जाएगा। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी अल्ला दिया सहित अन्य विभागाध्यक्ष वीसी से जुड़े रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल