Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 3 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुधवार को सुमेरपुर कस्बे के मुहाल इमिलिया वार्ड न 9 पटेल नगर निवासी नत्थू पुत्र भूरा (60) की ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, नत्थू रोज की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकले थे। जब वह इमिलिया पुल के आगे बिज्जी तलाब के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नत्थू की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बेहाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक से निकलते समय ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हुई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा