महिला के बाद अब नवजात शिशु ने भी तोड़ा दम
-डीएम ने परिजनों को दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा गोपेश्वर, 03 सितम्बर (हि.स.)। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद अब तीन दिन बाद नवजात शिशु ने भी दम तोड़ दिया। इस पर बुधवार को परिजन और स्थानीय लोग ने जिला अस्पताल पहुंचे और
जिला चिकित्सालय में मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों से बात करते हुए डीएम संदीप तिवारी।


-डीएम ने परिजनों को दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा गोपेश्वर, 03 सितम्बर (हि.स.)। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद अब तीन दिन बाद नवजात शिशु ने भी दम तोड़ दिया। इस पर बुधवार को परिजन और स्थानीय लोग ने जिला अस्पताल पहुंचे और जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। डीएम संदीप तिवारी ने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया।

गौरतलब है कि रविवार को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में बछेर गांव की 30 वर्षीय मीना देवी पत्नी प्रदीप सिंह की प्रसव की दौरान मौत हो गई थी। मीना देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसे अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया था। बुधवार को बच्चे ने दम तोड़ दिया है। नवजात शिशु के मौत की खबर के बाद परिजन और स्थानीय लोग जिला अस्पताल पहुंचे।

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी भी जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से घटना की पूरी जानकारी ली और परिजनों से वार्ता कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिलाया।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. अनुराग धनिक को चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में तैनाती सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने व्यवहार में सौम्यता लाने की बात भी कही। डीएम ने कहा कि मामले में पूर्व में ही मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए थे। मृतका के पोस्टमार्टम की विडियो बनाई गई है। मामले की उच्च स्तरीय चिकित्सा समिति की जांच को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने मृतका के परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, पूर्व नगर पालिका सभासद नवल भट्ट, अंकोला पुरोहित, शांति राणा, योगेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल