रुपये के लेनदेन में बदमाशों ने चलाई गोली, गिरफ्तार
नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम जिले के आदर्श नगर इलाके में रुपये के लेनदेन में दो बदमाशों ने हवा में कई राउंड गोलियां चला दीं। वारदात के बाद आरोपित पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज
पुलिस का लाेगाे


नई दिल्ली, 3 सितंबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम जिले के आदर्श नगर इलाके में रुपये के लेनदेन में दो बदमाशों ने हवा में कई राउंड गोलियां चला दीं। वारदात के बाद आरोपित पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपिताें की पहचान ऋतिक उर्फ गोगी उर्फ उदय (22) और इसका साथी उमेश उर्फ ब्रिजेश (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल, दो कारतूस और स्कूटी बरामद कर ली है।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित ऋतिक उर्फ गोगी उर्फ उदय पहले से हत्या के एक मामले में शामिल रहा है। पुलिस पकड़े गए आरोपिताें से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बुधवार काे बताया कि सोमवार रात को आदर्श नगर इलाके में गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर शिकायतकर्ता राजेश कुमार मिले। उन्होंने बताया कि उनके बेटे आवेश ने गोगी नामक युवक को पांच लाख रुपये उधार दिए हुए थे। उनके बेटे ने जब अपने पैसे मांगे तो आरोपित धमकी देने लगे। सोमवार रात को आरोपितों ने उनके घर के बाहर गोली चलाकर भाग गया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी