Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 3 सितंबर (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में बुधवार को खेत में दवा छिड़क रहे मजदूर की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना से गांव में मातम छा गया।
गढ़वा गांव निवासी 26 वर्षीय अनूप कुमार मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। बुधवार को वह गांव के ही एक किसान के धान के खेत में दवा छिड़कने गया था। इसी दौरान पैर के नीचे दबे जहरीले सांप ने उसे डस लिया। अनूप किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी।
लेकिन परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने बघौड़ा गांव ले गए। वहां हालत में कोई सुधार न होने पर वे कछवा ले जा रहे थे कि रास्ते में ही अनूप ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी और वह दो वर्षीय बेटे का पिता था।
इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि युवक की मौत सर्पदंश से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा