हरद्वार में गणेश पूजा का भव्य आयोजन, धूमधाम से हुआ प्रतिमा विसर्जन
दरभंगा, 3 सितंबर (हि.स.)। दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत हरद्वार गांव में स्थित श्री श्री 108 गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया गया। यह पूजा लगातार तीसरे वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न हुई। पूजा-पाठ में
घनश्यामपुर (दरभंगा): पूजा समारोह का दृश्य।


दरभंगा, 3 सितंबर (हि.स.)। दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत हरद्वार गांव में स्थित श्री श्री 108 गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया गया। यह पूजा लगातार तीसरे वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

पूजा-पाठ में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और आस्था के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान व्यास डॉ. श्री राधेश्याम झा ने भावपूर्ण शैली में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराया। वहीं, ग्रामीणों और भक्तजनों के सहयोग से आकर्षक झांकी और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं।

2 सितंबर को गाजे-बाजे और भव्य शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा तथा ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को विशेष बना दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra